मोस्टवांटेड पपला गूर्जर को गुरुवार को भी बहरोड़ कोर्ट में नहीं किया गया पेश
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) मोस्ट वांटेड विक्रम उर्फ पपला गुर्जर सहित 33 आरोपियों को गुरुवार को बहरोड़ एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी होनी थी। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारणों से 33 में से 2 आरोपी महीपाल और बलबीर को ही पेश किया गया। कोर्ट की नाराजगी के बावजूद पुलिस पपला को अजमेर जेल से लेकर बहरोड़ कोर्ट में नहीं पहुंची।बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) बहरोड़ क्षेत्र के नजदीक प्रतापसिंहपुरा गांव निवासी कृष्ण यादव जिला एथलेटिक्स के गोला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर हौसला बढाया। कृष्ण यादव ने प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर अपने माता पिता व पूरे गांव का नाम रोशन किया। उनके पिता विजय यादव ने उनकी सफलता पर गर्व महसूस किया एवं गांव के सभी बच्चों को कृष्ण यादव की तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गांव के सरपंच हरिसिंह सैनी, बंशीधर भूतपूर्व उपसरपंच, नंदराम यादव, अनिल यादव व्याख्याता, बनवारी लाल, परमानंद सैनी, इंजिनियर संजू यादव जिला उपाध्यक्ष वीर अहीर निर्माण सेना, योगेश यादव, उम्मेद यादव, संदीप यादव, राकेश यादव, मिंटू यादव तहसील अध्यक्ष वीर अहीर निर्माण सेना, सरजीत दिवा, महेंद्र रावत, लखमीचंद एवम समस्त ग्रामवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। पंचायती राज चुनाव के कारण पेश करने में असमर्थता जताते हुए अजमेर जेल के चालान में कहा गया है कि पंचायती राज चुनाव होने के चलते पुलिस जाब्ता चुनाव में व्यस्त है। चार गवाह भी कोर्ट में नहीं पहूॅचे हैं जिन्हें 9 सितम्बर और तत्कालीन एसएचओ सुगन सिंह की 20 सितम्बर को पेशी होगी। 20 सितम्बर को पपला, जिया और महीपाल को छोड़कर सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा। ये जानकारी पपला, जिया और महीपाल को 22 सितम्बर को कोर्ट में पेश किया जायेगा। एसओजी के विशिष्ट लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार शर्मा ने दी। वहीं, पपला की गर्लफ्रेंड जिया भी कोर्ट नहीं आई। इसकी जानकारी जिया के वकील ने कोर्ट को दी। पपला गुर्जर के वकील गोविंद सिंह रावत उसके एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए जेल अधीक्षक को पत्र लिखा कर जेल से पेशी पर लाते समय बेड़ियो में लाने की अपील कर चुके है।