सांसद ने अस्पताल में उपकरण किए भेंट
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी में सुबह दो बजे दौसा संसद जसकोर मीणा अस्पताल में पहुँची। यहाँ पर सांसद के द्वारा थानागाजी विधान सभा क्षेत्र के अंदर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए थानागाजी, टहला, राजगढ़, प्रतापगढ, अजबगढ़, अस्पतालों के लिए सांसद निधि से एम्बुलेंस, आक्सीजन कन्सरटेक्टर-12 ,आक्सीजन सिलेंडर मय रेग्युलेटर 19, नेबुलाइजर 11,पल्स आक्सिमिटर ,थर्मल स्कैनर-8, बेड गद्दे सहित अनेक सामान कुल 16 लाख रु से अधिक राशि का अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किय्या। ।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम में सांसद ने एम्बुलेंस का विधिवत पूजा अर्चना कर उसको रवाना किया। कोरोना काल मे ड्यूटी देने वाले चिकित्सा कर्मियों का स्वागत किया।इस मौके पर भाजपा के दो कार्यकर्ता अपने वर्चस्व को बनाये रखने के लिए आपस मे उलझ गए जिसके कारण थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाणा, जिला अद्यक्ष सजंय नरुका, जिला मंत्री हरिशंकर खंडेलवाल, मंडल अद्यक्ष श्रवण जांगिड़, महिला मोर्चा मण्डल अद्यक्ष रीना शर्मा, टहला, धमरेड, किशोरी, गोलाका बास, के मंडल अद्यक्षो सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।