विमल कुंड स्थित फायर स्टेशन में चलेगा नगरपालिका कार्यालय, विरोध हुआ शुरू
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां नगर पालिका प्रशासन द्वारा रविवार को अचानक नगर पालिका कार्यालय को तीर्थराज विमल कुंड स्थित फायर स्टेशन परिसर में शिफ्ट कर दिया गया अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि सोमवार से नगरपालिका का कार्यालय विमल कुंड स्थित फायर स्टेशन के भवन में संचालित होगा अचानक नगरपालिका कार्यालय शिफ्ट होने के बाद अब विरोध के स्वर उभरने लगे हैं आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है और नगर पालिका को पुराने भवन में ही यथावत संचालित करने की मांग की है|
कामां नगर पालिका पार्षद सीमा गोयल, किशोर तिवारी ,लक्ष्मण सैनी ,अगना सैनी,पूरन कोली ने नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल को लिखे पत्र में विरोध जताते हुए कहा है कि बिना मंडल की सहमति के नगर पालिका कार्यालय को अचानक पुराने भवन से तीर्थराज विमल कुंड स्थित फायर स्टेशन के भवन में संचालित किए जाना उचित नहीं है यह स्थान कस्बे से बाहर व बाहर वह दूरी पर है कस्बे के लोगों को रोजमर्रा के काम कराने के लिए वहां आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा पार्षदों ने विरोध जताते हुए नगर पालिका कार्यालय को पुराने भवन में ही यथावत संचालित करने की मांग की है पार्षदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नगरपालिका ने अपने निर्णय को नहीं बदला और पुराने भवन में ही कार्यालय को संचालित नहीं किया तो आक्रोश का सामना करना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देशों के चलते ही कार्यालय को तिरुमलपुर फायर स्टेशन इसी परिसर में स्थित यात्री विश्राम गृह में सोमवार से संचालित किया जाएगा उल्लेखनीय है कि नगर पालिका द्वारा तीर्थराज विमल कुंड की बड़ी परिक्रमा मार्ग में फायर स्टेशन का निर्माण कराया गया था इसी परिसर में ब्रज यात्रियों के ठहरने के लिए यात्रिका के नाम से विश्रामगृह भी बना हुआ है अब नगर पालिका द्वारा इस यात्रिका भवन में सोमवार से कार्यालय संचालित किया जाएगा ऐसे में ब्रज यात्रियों का क्या होगा जिनके लिए यह विश्राम गृह बनाया गया था| नगरपालिका के इस निर्णय के बाद देश प्रदेश से ब्रज दर्शन को आने वाले यात्रियों को रात्रि विश्राम व ठहरने के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा| उल्लेखनीय है कि नगर पालिका द्वारा हाल ही में पुराने नगर पालिका परिसर में कार्यालय संचालित करने के लिए लाखों रुपए की लागत से पॉच कमरों का निर्माण कराया गया था वर्तमान में नगर पालिका कार्यालय संचालन के लिए लाखो रूपये की लागत से बड़े हॉल व शौचालय बाथरूम का निर्माण भी कराया जा रहा है ऐसे में लोगों का कहना है कि यदि नगर पालिका भवन को फायर स्टेशन व यात्रि विश्राम गृह भवन में ही संचालित करना था तो फिर पुराने नगर पालिका भवन में लाखों रुपए की लागत से कमरों व हॉल का निर्माण कर फिजूलखर्ची क्यों की गई