मौन जुलूस के रूप में निकली नगरपालिका की कोविड जागरूकता रैली
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे जागरूकता प्रयासों के तहत बुधवार को कस्बे में नगरपालिका मंडल की ओर से कोविड जागरूकता रैली निकाली गई। जो पालिका प्रशासन की अदूरदर्शिता के चलते मात्र मौन जुलूस बनकर रह गई थी। यह रैली नगरपालिका कार्यालय से चलकर कचहरी रोड होते हुए अम्बेडकर पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। जिसमें नगरपालिका के सभी सफाईकर्मी व पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे। रैली में स्वयंसेवी संगठनोें व आमजन की सहभागिता शून्य रही। कस्बे के सभी सफाईकर्मीयों को रैली में शामिल कर दिए जाने के कारण कस्बे की सफाई व्यवस्था ठप्प रही। जागरूकता के नाम पर पालिका के दो कर्मचारी हाथों में एक बैनर थामे और उनके पीछे सभी सफाईकर्मी व अन्य कर्मचारी जागरूकता संबंधी नारे लगाने के बजाय मौन जुलूस के रूप में चल रहे थे। रैली मंे मौजूद सफाई निरीक्षक नाहरसिंह ने बताया सरकार के निर्देशों के तहत कस्बे में कोविड जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली आमजन को कोविड गाइड लाइन की पालना करने मास्क लगाने, कोविड वैक्सीनेशन अपनाने व सोशल डिस्टैंस की पालना करने आदि के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई।