गांव तेरहियां नगला की मेधावी छात्रा को स्वर्णपदक व प्रशस्तीपत्र प्रदान कर राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति ने किया सम्मानित
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के निकटवर्ती गांव तेरहिया नंगला निवासी मेधावी छात्रा प्रियंका मदेरणा को राजस्थान यूनिवर्सिटी के 31वंे दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें कुलपति प्रो.राजीव जैन ने प्रदान करते हुए खुशी जताई व प्रियंका को बधाई दी। मेधावी छात्रा प्रियंका को यह स्वर्ण पदक राजस्थान यूनिवर्सिटी में एमएससी कैमिस्ट्री में टॉप किए जाने पर प्रदान किया गया। इस गौरव व सम्मान से छात्रा के परिजनों सहित पूरे गांव में जश्न का माहौल है। मेधावी छात्रा प्रियंका मदेरणा के पिता विजयसिंह मदेरणा सरकारी शिक्षक है और मां आशादेवी सामान्य गृहणी महिला है। प्रियंका के चचेरे भाई व युवा समाजसेवी राहुल मदेरणा ने विशेष खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रियंका बचपन से ही पढने लिखने में होशियार और मेधावी रही है। उसने महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी में भी टॉप किया था। प्रियंका ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने मातापिता व गुरूजनों की प्रेरणा और बुजुर्गों के आर्शीवाद को दिया है।