बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर एसडीएम ने कस्बे के व्यापारियों एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक कर की समझाइस
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) प्रदेश में कोरोना महामारी की तेजी से बढती तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर ननुमाल पहाड़िया के निर्देश पर रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा ने कस्बे के व्यापारियों एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक बुला समझाइश की और कहा कि सभी दुकानदार सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन की पालना करें दुकान पर मास्क लगाकर बैठे भीड़ एकत्रित ना होने दें और बिना मास्क आए ग्राहक को सौदा ना दें । यदि कोई दुकानदार जारी निर्देशों की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ चालान काटते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी। और साथ ही कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह मीणा, थाना अधिकारी रामनिवास मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी घमंडी लाल मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता साकिर हुसैन सहित कस्बे के विमल चंद जैन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, मनीष खंडेलवाल,राकेश सतीजा, सुभाष शर्मा सहित अनेक व्यापारी एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।