मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी और कोई भूखा न रहे के संकल्प से जीतेंगे कोरोना से – गहलोत
भीलवाड़ा (राजस्थान) गंगापुर नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर लोगों को जागृत करने का कार्य किया जा रहा है उसके साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष ने इस मुहिम से जोड़कर कोरोना को मात देने का प्रयास किया जाएगा। अभियान में प्रशासनिक टीम के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों व कोरोना फाइटर युवाओं की टीम को स्वेच्छा से गांवों में कोरोना मैनेजमेंट की जिम्मेदारियां दी गई इसमें ये टीम गांव में डोर-टू-डोर सर्वे, मेडिकल किट वितरण करना, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर समय पर इलाज शुरू करवाना, लापरवाह लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर भिजवाना,लॉकडाउन की पालना करवाना, असक्षम लोगों तक राशन पहुंचाना व वैक्सीनेशन और कोरोना जांचों को लेकर जागरूकता लाने के काम करेगी।वार्ड नम्बर 4 की कोरोना फाइटर टीम के साथ मिलकर न. पा. उपाध्यक्ष चेक कर रहे है लोगो का तापमान एवं ऑक्सीजन लेवल||
जिसमे BLO कन्हैया लाल जीनगर ने ILI मरीजों की कुशल क्षेम पूछी.व फाइटर टीम ने आज पालिका उपाध्यक्ष के साथ मिलकर वार्ड 4 का दौरा किया! वहा लोगो का टेम्प्रेचर चेक किया गया व ऑक्सीमीटर मशीन से ऑक्सीजन लेवल चेक करे, वही कोरोना फाइटर कपिल माली (शा. शि.) सुखलाल कुम्हार (शा. शि.) भावेश सैनी (ठाकर ). प्रकाश तिवारी, किशन लाल शर्मा सरिता लावटी.. इंद्रा जीनगर ( व. अध्यापक) व दो स्वयं सेवक तरुण माली.. संजय सैन. मौजूद थे जो अपने निजी वाहन से 45 वर्ष से उप्पर लोगो को वैक्सीनेशन करवाने ले जा रहे..
- रिपोर्टर - रामनिवास सेन