नपा अध्यक्ष ने विधायक को नगर पालिका क्षेत्र हेतु सीवरेज प्लान स्वीकृत कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगरपालिका अध्यक्ष रामअवतार मित्तल पार्षद जगपत सोनी आदि अन्य सदस्यों ने अंबेडकर पार्क में विधायक वाजिब अली को नगर पालिका क्षेत्र हेतु सीवरेज प्लान स्वीकृत कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा है नपा अध्यक्ष रामअवतार मित्तल द्वारा बताया गया कि नगरपालिका क्षेत्र की मुख्य समस्या गंदा पानी निकासी है जिसे नगर पालिका नगर की साधारण सभा दिनांक 17 12 2014 के प्रस्ताव संख्या छह में पालिका क्षेत्र में एनसीआर परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आने के कारण गंदे जल निकासी हेतु सीवरेज की डीपीआर बनाई जाने का निर्णय लिया गया था नगरपालिका द्वारा सीवरेज हेतु डीपीआर तैयार करवाकर नगर पालिका पत्रांक 423 दिनांक 16-05 2016 द्वारा राजस्थान रुडिस्को को प्रेषित कर दी गई है।रुडिस्को द्वारा उक्त डीपीआर को तकनीकी परीक्षण हेतु मालवीय राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (M.N.I.T.) को भेजी गई है।(M.N.I.T)स्वीकृति करने पर पालिका द्वारा उक्त डीपीआर chief town planner (NCR )jln Marg Jaipu को पालिका पत्रांक 3131दिनांक 09-10-2017के द्वारा स्वीकृति हेतु भेजी गई है। जो कि कार्यालय में विचाराधीन है। नपाध्यक्ष ने विधायक से मांग की है कि बजट 2021-22 में नगर पालिका क्षेत्र हेतु सीवरेज प्लान स्वीकति कराने की श्रम करे, जिसको लेकर विधायक ने नपाध्यक्ष को आश्वशन दिया है।