महवा क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से घर-घर पहुँचेगा पानी -हुडला
महवा (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनता जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 12 करोड़ स्वीकृति जारी महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला के प्रयासों से हुई है महुआ विधायक ने बताया कि उनकी सतत प्रयासों के बाद अब जनता जल जीवन मिशन अंतर्गत 11 करोड़ 30 लाख की पेयजल स्वीकृति महुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभाग द्वारा की गई है जिसमें ग्राम विशाला के लिए 68 लाख ,बहड़खो के लिए 61 लाख, बाड़ा बुजुर्ग के लिए एक सो दस लाख ,धौलखेड़ा के लिए 114 लाख शहदपुर के लिए 174 लाख, ताल चिड़ी अलीपुर के लिए 262 लाख, नौरंगवाड़ा के लिए 95 लाख,भोपर टप्पा के लिए 93 लाख, पाली के लिए 84 लाख टिकरी जाफरान के लिए 71 लाख की प्रशासनिक वित्तीय विभाग द्वारा जारी कर दी गई है जिसका कार्य भी आने वाले दिनों में प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विधायक हुडला ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को भी उक्त योजना का लाभ मिलेगा, साथ ही विधायक हुडला ने कहा कि उच्च जलाशय का निर्माण होगा, जिससे पाइप लाइन डालकर घरों में पानी पहुचाने का काम करेंगे, इससे बहुत गावो के लोगो को पानी की योजना का लाभ मिलेगा, साथ ही विधायक हुडला ने कहा कि इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतो को भी जल्द जोड़ा जाएगा साथ ही विधायक हुडला ने कहा कि 2023 तक महवा विधानसभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले तक पानी पहुचाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी उन्होंने बताया कि इनकी स्वीकृति के बाद हर घर को नल कनेक्शन दिया जावेगा उन्होंने आगे कहा कि इन गांवों में पेयजल की सुविधा गर्मियों तक की जाएगी और गर्मियों से पहले पीने की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हम दृढ़ संकल्प हैं । उन्होंने कहा कि उम्मीद हैं आने वाले समय मे महवा के हर घर मे बेहतर पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सफल होंगें।इससे पूर्व केशरा पंचायत शहदपुर पंचायत , धोलखेडा पंचायत ,के ग्रामीणों ने महवा विधायक का फूल माला और साफा पहनाकर आभार जताया और उनके प्रति अपनी सद्भावना प्रकट की ।विभिन्न गांवों के पंच पटेल भी इस दौरान महवा विधायक से मिले