प्रिय सखी संगठन बना बिना बाप की बच्चियों के विवाह मे सहारा
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) प्रिय सखी संगठन के सदस्यों ने एक बार फिर दो गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग कर समाज के लोगो के समक्ष एक मिसाल पेश की है। प्रिय सखी संगठन की संयोजिका मोनिका जैन के अनुसार इनमे एक बच्ची ड़ीग उप खंड के गांव बहज की है तथा दूसरी बच्ची डीग कस्बे के दरीबा मोहल्ला निवासी कोली समाज की है । इस बच्ची के पिता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद पेट भरने के लिए कोई सहारा नही है ।मां बेटी के पास अपना घर भी नहीं है वह जैसे तैसे अपना गुजार चला रही है लेकिन लड़की के विवाह की व्यवस्था के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है। माँ बेटी ने प्रिय सखी संगठन के सदस्यों को अपनी परिस्थिति के बारे में बताया।इसके बाद संगठन की सदस्य आशा सेठी मोहिनी गोयल ओमवती ठाकुर तुलसी कोहली शशि देवी ने घर घर जाकर दोनों बच्चियों के लिए कन्यादान का सामान एकत्रित किया । प्रिय सखी संगठन की सदस्यों ने दोनों लड़कियों के लिए के लिए अलग अलग कन्यादान सामग्री में 11 साड़ियां 5 जोड़ें तोलिया बेडशीट कंबल शाल स्वेटर सिंगार का सामान सिलाई मशीन मिल्टन 21 बर्तन स्टील की टंकी 10 गिफ्ट चांदी की पाजेब बिछिया सोने की बाली 51 किलो सब्जी राशन नगद राशि प्रदान की है। इस पुनीत कार्य मे सहयोग देनेवाले भामाशाहओं में कमल किशोर वार्ष्णेय राकेश आराधना निर्मला गुप्ता कृपा गुप्ता सरला गुप्ता मंजू गुप्ता ईश्वरी प्रसाद सैनी, अधिवक्ता पंकज भूषण गोयल महेश खंडेलवाल प्रेम सागर जैन लक्ष्मीकांत जैन हरपाल सोलंकी बबली ठाकुर लोकेश शर्मा धर्मेंद्र बग्गा आदि लोग शामिल है।