स्थागित हुई नपा बैठक आज छः बिंदुओं को लेकर हुई आयोजित
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे नपाध्यक्ष अध्यक्ष रामावतार मित्तल की अध्यक्षता में अम्बेडकर भवन पर नपा की 26 मार्च को स्थगित हुई बैठक दुबारा आयोजित की गई, जिंसमे अधिषासी अधिकारी नरसी लाल मीणा, जेइय्यन सुरेश चंद शर्मा व 35 पार्षद मोजूद रहे। बैठक में छः बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई, जिंसमे
- पहला बिंदु श्री रामथ यात्रा 2021 पर चर्चा हुई नपाध्यक्ष ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर के पास लेटर भेजा हुआ है,वहां से जो आदेश आएगा वो मान्य होगा,ओर कोरोना के बढ़ते मामलों को देख की धार्मिक मेलो पर रोक लगा दी गई है, जिस पर नगर कस्बे में रामनबमि मेला की फिलहाल कोई मंजूरी नही मिली है,
- दूसरा बिंदु गांधी पार्क में केंटीन निर्माण व किराए पर देने केलिय की गई जिस पर पार्षद नवनीत सिंह ने अम्बेडकर पार्क पर केंटीन खोलने को लेकर अपनी बात रखी उन्होंने बताया कि अम्बेडकर पार्क कर आस पास अस्पताल,तहसील ,पुलिस थाना,जलदाय विभाग 6 ऑफिस, मंडी है जो कि वहॉ अधिकतर लोग आते है जिस पर कुछ पार्षदों ने सहमति जाहिर की ओर मामले को विचारधीन रखा गया है,
- तीसरा बिंदु खनन सामग्री ठेका 2021-22 का रखा गया जिंसमे पार्षद भानसिंह सोनी ने बताया कि यह ठेका पूर्व में भी दिया गया था जिंसमे धांधली वजी हुई थी नगर पालिका इस बार यह ठेका देती है तो पूर्ण नियमानुसार कार्यवाही करके ठेका देवे ओर ठेका देन के बाद कोई ठेकेदार नियमो का पालन नहो करता है तो तुरन्त ठेका निरस्त किया जावे,
- चौथा बिंदु नगर पलिका द्वारा नगर पालिकाओं पर लिए जाने वाले शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा हुई, जिस पर पानी, बिजली, सड़क तोड़फोड़ शुल्क, फायर शुल्क आदि पर बढ़ोतरी की गई जिस पर सभी पार्षदों ने सहमति जाहर की।
- पांचवा बिंदु घुमन्तु जातियों के लिए जमीन आवंटन को लेकर था जिस ईओ नरसी लाल मीणा ने बताया कि पूर्व नपा बोर्ड में कुछ पार्षदों की कमेटी बनाई गई थी जिस पर नया बोर्ड बनने से सर्वे पूरा नही हुआ उन्होंने बताया कि 11 पार्षदों के8 कमेटी तैयार कर जमीन आवंटन का कार्य पूरा किया जावेगा,
- अंतिम बिंदु नगर पलिका भूमि खसरा न 305 व 306 पर चर्चा हुई जिस पर नपाध्यक्ष द्वारा बताया गया इस भूमि में नपा ने कुछ हिस्से को अपने कब्जे में लिया है और बकाया भूमि पर कुछ दुकानदारो को नोटिस दिया हैं और कुछ भूमि का न्यायालय में मामला विचारधीन चल रहा है।