नाथ संप्रदाय ने घरों में रहकर ही मनाया गुरू गोरखनाथ प्रकटोत्सव
नाथ समाज अनुयायियों द्वारा घरों में रहकर ही संप्रदाय के अराध्य गुरु गोरक्षनाथ अक्षय जयंती मनाई
अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ढिगावड़ा गांव में जोगी नाथ समाज के द्वारा इस अवसर पर पूजा अर्चना कर देश और समाज की खुशहाली की कामना की गई। नरेश योगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा को नाथ संप्रदाय के अराध्य गुरु गोरक्षनाथ महाराज की अक्षय जयंती उत्सव के रुप में मनाई जाती है। लेकीन इस बार कोरोना महामारी के चलते घरों में रहकर ही पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर समाज के कई संगठनों की ओर से ऑनलाइन विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें संत महात्मा एवम् प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा गुरु गोरक्षनाथ जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी अवसर पर नाथ जोगी/योगी समाज की वेबसाईट www.joginathsamaj.com का भी लोकार्पण किया गया। इस वेबसाईट पर समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध है।
- रिपोर्ट- महावीर सैन