नाथलवाडा विकास समिति गांव के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाएगी नि शुल्क ऑनलाइन शिक्षा
सकट अलवर
सकट 25 अक्टूबर ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा की ग्रामीण विकास सेवा समिति के द्वारा अब से गांव के गरीब विद्यार्थियों को निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको लेकर समिति के पदाधिकारियों की रविवार को गांव के चामुंडा माता मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष रामबाबू मीणा (बैंक मैनेजर) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। समिति के सचिव सुल्तान मीणा (कॉलेज लेक्चर ) ने बताया कि समिति के द्वारा गांव में शिक्षा, पर्यावरण व कोविड-19 से लोगों के बचाव के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। साथ ही समिति द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त पुस्तकालय स्थापित करवाया गया। अब समिति के द्वारा गांव के गरीब विद्यार्थियों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए। गांव में ही निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाएगी बैठक के मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष गंगा राम मीणा संयुक्त सचिव रतिराम मीणा कमेटी प्रवक्ता समाजसेवी संतोष मीणा अभिषेक मीणा रामस्वरूप मीणा जितेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट