90 फिट गहरे कुए में गिरा राष्ट्रीय पक्षी मोर, ग्रामीणों जान की बाजी लगाकर किया रेस्क्यू बचाई जान
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बे के समीप ग्राम मुनपुर में करीब 2 दिन से राष्ट्रीय पक्षी मोर 90 फुट कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने अपनी जान की बाजी लगाकर के और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया और ग्रामीणों की मदद से ही राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बच पाई और राष्ट्रीय पक्षी मोर को जीवित 2 दिन पश्चात हुए से बाहर निकाला जब राज और प्रशासन काम नहीं आया तो वहां ग्रामीणों ने ही कर डाला रेस्क्यू ऑपरेशन मौके से सभी अधिकारियों को सूचित किया गया पर कोई भी आला अधिकारी वन विभाग का कर्मचारी ना पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया और राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई पर 1 विभागों की लापरवाही के चलते तो यह राष्ट्रीय पक्षी मोर अपनी दम तोड़ देता ।जिनको ग्रामीणों की मदद से निकाला गया । ग्राम वासियों ने बताया कि गांव 90 फुट गहरे कुएं में उतर कर के और मोर को 2 दिन पश्चात जीवित निकालना यह भी एक ग्रामीणों के लिए अच्छे कार्य की सराहना करते हुए राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाई।