पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) उपखंड क्षेत्र के ग्राम कुंडला में बलाई मोहल्ला में विगत डेढ़ महीने पानी से परेशान लोगों ने अपने बोरिंग की टंकी के समीप खड़े होकर राजस्थान युवा विकास समिति के प्रदेश महासचिव राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। राजेंद्र मीणा ने बताया कि मोहल्ले में बोरिंग की मोटर लगभग डेढ़ महीने से खराब हो रही है जिसको हमने पहले भी 5 से 10 बार ठीक करवाकर बोरिंग में डाल दी गई थी परंतु अब डेढ़ महीने से बोरिंग की मोटर बिल्कुल डैमेज होकर खराब हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ट्यूबवेल मे मोटर नहीं डाली गई है। बलाई मौहल्ले मे लगभग 50 घरों की आबादी है। यहां पानी के लिए एकमात्र बोरिंग लगी हुई है। बोरिंग खराब होने से महिलाओं व बच्चों को को पानी के लिए डेढ़ से दो किलोमीटर दूर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन करते हुए प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक से पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी पानी की समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो उपखंड कार्यालय का घेराव कर प्रर्दशन किया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीण राजेंद्र मीना ने कहा कि राज्य सरकार की जल मिशन, घर घर नल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है परन्तु जमीनी हकीकत यह है कि लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। इस अवसर पर रामेश्वर बलाई, राजू मीणा, बाबू, महेश, नीरज, विरेंद्र, धर्मों, दिल्लु सहित महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।