गुरु गोविन्दसिंह जयन्ती के अवसर पर भजन कीर्तन और लंगर का हुआ आयोजन
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में गुरु नानक जयंती के 354वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर के सिंह सभा गुरुद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन किया गया अखंड पाठ के भोग के बाद रागी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन किया गया ।इस दौरान कक्षा 10 और 12 में सर्वाधिक अंक लाने वाले सिक्ख समाज के बच्चों को प्रशस्ति पत्र शील्ड और नगद राशि दे पुरस्कृत किया गया।। इसी के साथ IIT MBBS Air Force में सलेक्टेड बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरपाल सिंह द्वारा सभी होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना का आशिर्वाद दिया और बाहर से रागी जत्थों एवं समाज के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव उपकार सिंह,कैशियर मानसिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह,हरजीत सिंह,हरमीत सिंह ,प्रिंस,त्रिलोक सिंह,सतपाल सिंह सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।