आदि बद्री पर्वतीय श्रंखला में खनन गतिविधियों पर रोक की मांग को लेकर पांचवे दिन भी पसोपा में धरना जारी
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ब्रज भूमि के संरक्षण संवर्धन में गत सात दशकों से तत्पर ब्रज के विरक्त संत पद्मश्री रमेश बाबा के निर्देशन व आदि बद्री महंत शिवराम दास के सरंक्षण में आदि बद्री धाम के 14 कोसीय क्षेत्र को खनन मुक्त जॉन घोषित कराने के लिए 16 जनवरी से साधु संतों का गाँव पसोपा मे चल रहा अनिश्चित कालीन धरना बुद्धवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर बैठे साधु संत और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि पांच दिन से बराबर धरने की गति विधियों को जानने के पश्चात भी जिला प्रशाशन सम्पूर्ण क्षेत्र की खनन मुक्ति तो क्या आरक्षित वन क्षेत्र में होरहे अवैध खनन तक पर रोक नही लगा सका है। यही नहीं आरक्षित भूमि से पुराने बृक्षों को भारी मात्रा में काटा जा रहा है। इससे सांप लगता है बहुत शीघ्र ही आदि बद्री की सांस्कृतिक व आद्यात्मिक पहचान मिट जाएगी। क्षेत्र के सभी संत ब्रजवासी जनों में इसको लेकर व्यापक रोष व्याप्त है। संतों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं करता है तो ब्रजवासी स्वयं वाहनों का आवा गमन रोक देंगे। इस सब की सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।