खेलों से बढ़ता है शारीरिक व मानसिक विकास- पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा स्थित स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को देव क्लब टोडी के तत्वाधान में एथेलिट खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता आयोजक सिंटू तंवर राहुल व विकास पोसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में अलवर सहित दौसा भरतपुर सवाई माधोपुर व अन्य कई जिलों के ढाई सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 1600 मीटर 400 मीटर व 100 मीटर लंबी दौड़ का लक्ष्य रखा गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना विशिष्ट अतिथि नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी, जावली का बाढू सरपंच श्री राम मीणा नीमला गांव के समाजसेवी हरिओम पांडू व मोतीवाड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता धर्मेंद्र मीणा ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया।
इस मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास बढ़ता है। उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। आयोजकों ने बताया कि 1600 मीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता में अलवर का खिलाड़ी आफताब खान प्रथम सवाई माधोपुर का खिलाड़ी वीरेंद्र राजपूत द्वितीय व अलवर का खिलाड़ी सीटू तृतीय स्थान पर रहा। वही 400 मीटर लंबी दौड़ में अलवर का खिलाड़ी अनीश खान प्रथम दौसा का खिलाड़ी सियाराम गुर्जर द्वितीय वह दौसा का ही बलराम गुर्जर तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार 100 मीटर लंबी दौड़ में दौसा का खिलाड़ी रामराय गुर्जर प्रथम स्थान पर पाटोली का खिलाड़ी सचिन गुर्जर द्वितीय स्थान पर व कालेश्वर का खिलाड़ी भीम सिंह गुर्जर तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा नगद राशि व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के कोच आमिर खान आजाद कसाना व पीटीआई अशोक चौला रहे। इस मौके पर भागीरथ गुर्जर ओम प्रकाश मीणा कैलाश मेंबर सुरजन जांगिड़ मास्टर भरत लाल गुर्जर बृजमोहन योगी कमांडो हेमराज जयसिंह छावड़ी बद्री प्रसाद बैंसला गोपाल प्रसाद लाटा राजेंद्र तिवाड़ी हेमंत भट्ट राजेंद्र मीणा रंगलाल हलकारा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट