जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान पद प्रत्याशी का मकराना में हुआ स्वागत
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान पद के उम्मीदवार रामपाल जांगिड़ सोमवार को मकराना दौरे पर रहे। मकराना पहुंचने पर जांगिड़ समाज की ओर से हॉस्पिटल रोड़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान रामपाल जांगिड़ ने कहा कि समाज को एकजुट रखने व समाज को शिक्षा की ओर ले जाने की बहुत जरूरत है। पूर्व दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष लादूराम जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नवीन जांगिड़ एवं संजय हर्षवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 2 जनवरी को होने वाले अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान का चुनाव होने वाला है। जिसमे प्रत्याशी रामपाल जाँगिड़ ऐसे शख्स है जो समाज हित मे तन मन धन से काम करेंगे। मतदान हम सभी का अधिकार है। इस अधिकार का उपयोग करके अच्छे प्रत्याशी को विजय बनाना है। इस मौके पर विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रेम पालड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम लाने व समाज का नाम रोशन करने हेतु मकराना की मधु जांगिड़ को 5100 रुपये ट्रस्ट की ओर से व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान के अध्यक्ष संजय हर्षवाल ने भी 5100 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की गई। इस दौरान बाबूलाल जांगिड़, रामाकिशन जांगिड़, गणपतलाल जांगीड़, भागचन्द जांगिड़, अणदाराम जांगिड़, नटवरलाल जांगीड़, राजेंद्र जांगिड़, उमाशंकर जांगिड़, दीपक जांगिड़, अमरचन्द जांगीड़, अशोक जांगिड़, शिवराज जांगिड़, अशोक जांगिड़, आनंद दाधीच, मनभरी जांगिड़ व प्रेमलता जांगिड़ सहित अनेक समाजबंधु मौजूद थे।