क्षत्रिय युवक संघ की ओर से हीरक जयंती के अवसर पर वाहन रैली निकाली
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) श्री क्षत्रिय सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती समारोह मनाने जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रम की श्रृंखला में हीरक जयंती समारोह को लेकर सोमवार को मकराना में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में मकराना शहर के राजपूत सभा भवन मकराना से प्रारम्भ होकर पुलिस थाना, बस स्टैंड, बाईपास, घाटी चौराहा, बोरावड़, चावंडिया से नई बाईपास होते हुए वापस राजपूत सभा भवन पहुची। इस रैली का आयोजन साधना संगम संस्थान कुचामनसिटी द्वारा आयोजित किया गया। संघ कि वाहन रैली का सभी मोहल्लों में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वाहन रैली में क्षत्रिय युवक संघ के स्वंयसेवक, स्वयंसेविकांए, गणवेश व समाज बन्धु परम्परागत वेशभूषा में केशरिया साफा पहने नजर आये।
नागौर संभाग प्रमुख शिम्भु सिंह आसरवा व राजपूत सभा मकराना अध्यक्ष श्याम सिंह चिण्डालिया सहित अन्य 22 दिसम्बर को भवानी निकेतन जयपुर के प्रांगण में होने वाले हीरक जयंती समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया। नन्दसिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मकराना तहसील से 28 बस व 80 छोटे वाहन हीरक जयंती के लिए भवानी निकेतन जयपुर जायेंगे। इन वाहनो तथा जाने वाले व्यक्तियों की लिस्ट बनाई गयीं हैं।