प्रशासन और रोड कांट्रैक्टर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे नौगावाँ वासी, 1 वर्ष से निर्माण कार्य है बंद
अलवर,राजस्थान
नौगांवा मे चल रहे नेशनल हाईवे रोड का काम करीब 1 वर्ष से बंद हुआ पड़ा है नौगांवा को लेकर रोड कांट्रेक्टर ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं आए दिन इस नेशनल रोड का कार्य अधूरा होने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर पटक रखे हैं साथ ही समतल रोड को ऊंचा नीचा करके छोड़ रखा है वहीं दूसरी ओर लगभग अलवर की सीमा तक रोड कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है मगर प्रशासन का और रोड कांट्रैक्टर का नौगांवा की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है जबकि यह हरियाणा बॉर्डर से सटा हुआ कस्बा है
सैकड़ों की संख्या में यहां डंपर बड़े-बड़े कंटेनर रोडवेज इत्यादि गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है बीती रात करीब 1:00 बजे इलाहाबाद से भर कर आ रही परचून कंटेनर एचआर 63 सी 81 0 5 जो कि दिल्ली की ओर जा रहा था कंबल फैक्ट्री नौगांवा के समीप रोड पर अजीबोगरीब बेरीकेट्स होने के कारण परचून का कंटेनर पलटी खा गया ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित बच गए जान का कोई नुकसान नहीं हुआ ऐसे में कंटेनर के ड्राइवर महबूब खान ने सरकार से मांग की है कि जब हम रोड टैक्स देते हैं तो सरकार का इस रोड की तरफ ध्यान क्यों नहीं है हमारे नुकसान की क्षतिपूर्ति अब कौन करेगा