शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गुढगौडजी में एनसीसी कैडेट्स और पूर्व सैनिक समिति के सदस्यो ने दी श्रद्धांजलि

Dec 10, 2021 - 20:43
 0
शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गुढगौडजी में एनसीसी कैडेट्स और पूर्व सैनिक समिति के सदस्यो ने दी श्रद्धांजलि
शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत को गुढगौडजी में एनसीसी कैडेट्स और पूर्व सैनिक समिति के सदस्यो ने दी श्रद्धांजलि

 

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ उदयपुरवाटी) तमिलनाडु के कुन्नूर क्षैत्र में बुधवार को सुबह हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर दुखद हादसे में देश के जांबाज़ शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। गुढ़ागौङजी कस्बे में पूर्व सैनिक समिति के कार्यालय पर गुरुवार को सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत की प्रतिमा पर पूर्व सैनिक समिति के सदस्य और टैगोर कॉलेज गुढ़ा के एनसीसी कैडेट्स ने रीत व पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की। सीमिती के अध्यक्ष छगन सिंह ने दो मिनट का मौनधारण करवाकर शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत के बारे में जानकारी दी और सीडीएस विपिन सिंह रावत के सहयात्रियों (शहीद सैन्य अधिकारियों) शहीदों के बारे में बताया। सचिव हवलदार नेमीचंद कुलहरी ने कहा कि अपने ही जिले के झुंझुनूं का स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी सीडीएस रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए। जो पास ही गांव घरङाना का ही था जो परिवार के साथ जयपुर में ही रहता था। ओर उनके पिताजी एक्स नेवी अफसर हैं। ओर उनकी बहन भी इंडियन नेवी में है। और वो अपने मां बाप के अकेले बेटे थे जिनकी पिछली ही साल शादी हुई थी। उनके परिवार के  लिए भी भगवान से प्रार्थना करने के लिए सचिव ने बताया। ओर देश में शहीदों की पहचान के बारे में बताया। इस श्रद्धाजली में शहीद पीरु सिंह (राजस्थान के प्रथम परम वीर चक्र विजेता) के सुपोत्र डॉ. भूपेंद्र सिंह ओर कमलेश कुमार (कमल प्रिंट्स गुढ़ा) भी थे। टैगोर कॉलेज के 50 एनसीसी कैडेट्स के साथ सैनिक सीमिती के कैप्टन बनवारी लाल खेदड़, कैप्टन खेमचंद, हवलदार सुरेश जाखड़, हवलदार बनवारी लाल रेप्सवाल, हवलदार प्रवीन जाखड़, सूबेदार अशोक जाखड़, हवलदार रणवीर सिंह, हवलदार महावीर सिंह महला, कैप्टन किशन सिंह, हवलदार ओकार सिंह, हवलदार राकेश कुलहरी, हवलदार जगदीश मीणा, हवलदार दलीप गिल, हवलदार विशेश्वर सिंह, दिनेश सांखला (लोक ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के ब्लॉक प्रभारी) नीतू (निक्की) बांगड़वा, अंबिका बांगड़वा, प्रियंका महला, दिव्या, मनीषा,  प्रिया, आदित्य सैनी, विक्रम ओला, अशोक बुगालिया, अंकित कुमार, नीतीश आदि अनेक कैडेट्स और लोग मौजूद थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है