बेढम में मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढे और जलभराव के चलते आधा दर्जन गांवों के लोगों का रास्ता निकलना हुआ मुश्किल
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव बेढंम में मुख्य सड़क पर वने गड्ढों और उनमें जलभराव के चलते ग्राम वासियों सहित इस मार्ग से जुड़े आधा दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया है कि बेढंम की प्याऊ से गांव बेढंम होकर जाने वाली डामर सड़क पर वीरी सिंह के घर से महेश चंद के मकान तक लगभग 100 मीटर क्षेत्र में डेढ़ से 2 फुट गहरे गड्ढे बने हुए है। जिनमें प्रजापति मोहल्ले के लोगों के घरों से निकलने वाला पानी भरा रहता है । इससे इस रास्ते से होकर लोगो का पैदल निकलना तो दूर वाहनों तक का निकलना मुश्किल हो रहा है। तथा आए दिन दुपहिया वाहन गढ्ढो में फस कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। जबकि यह गांव की मुख्य सड़क है तथा अढ़ावली, अंजारी ,ककड़ा, गढ़ी मेवात सहित आधा दर्जन गांवो को जाने का रास्ता है ।ग्रामीणों का कहना है कि गांव बेढ़म में गत माह आयोजित वैठक में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया था ।तथा पूर्व में ग्राम पंचायत बेढम के सरपंच को भी कई बार इस संबंध में कह चुके हैं ।पर आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से इस समस्या के निराकरण के लिए इस क्षेत्र में सीसी रोड और नालियों का निर्माण कराने की मांग की है।