एनसीसी पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा,शास्त्री नगर स्थित पांच राज इंडेप कंपनी ,एनसीसी यूनिट परिसर में एनसीसी कैडेट का पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी) का शुभारंभ किया गया!शुरुआत में शिविर के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने पांच दिवसीय शिविर की रूपरेखा बताई तथा कार्यक्रम के सभी अतिथियों का स्वागत किया!शिविर में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र गोयल,उपखंड अधिकारी ओम प्रभा,संगम विश्वविधालय के कुलपति प्रो डा करुणेश सक्सेना, मेवाड विश्वविध्यालय के प्रो वाइस चांसलर आनंद वर्धन शुक्ला,पूर्व मांडलगढ़ विधायक विवेक धाकड़,संगम विश्वविधालय रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता आदि उपस्थित थे!सभी ने अपने अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेट को देश में एनसीसी की महत्ता एवं एनसीसी की भूमिका के बारे में बताया इसके पश्चात एनसीसी कैडेट को उनकी योग्यता के हिसाब से सीनियर अंडर ऑफिसर,अंडर ऑफिसर, सार्जेंट, कार्पोरल, लांस कार्पोरल की रैंक प्रदान की गई! शिविर का विधिवत उद्घाटन कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा ने उद्घोषणा करके करी!शिविर में संगम विश्वविधालय तथा मेवाड़ विश्वविध्यालय के लगभग 100 कैडेट भाग ले रहे है! शिविर में हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, फायर फाइटिंग, लीडरशीप आदि का प्रायोगिक एवम लिखित के अनुरूप सिखाया जाएगा!शिविर में संगम विश्वविधालय के एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन, मेवाड़ विश्वविध्यालय एएनओ लेफ्टिनेंट ताबीश अली खान,सूबेदार जसबीर सिंह,सूबेदार शैलेंद्र सिंह अपनी सेवाए दे रहे है!कार्यक्रम का संचालन कैडेट साक्षी पारीक ने किया!