नीम हकीमो का गोरखधंधा खुलेआम जोरों पर , प्रशासन की गिरफ्त से दूर

Oct 19, 2020 - 00:38
 0
नीम हकीमो का गोरखधंधा खुलेआम जोरों पर , प्रशासन की गिरफ्त से दूर

अलवर, राजस्थान

रामगढ के ग्रामीण क्षेत्र में नीम हकीमो का है बोलबाला इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलावड़ा से माणकी रोड पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सडक किनारे सैकड़ों की तादाद में उपयोग में ली गई डिस्पोजल सिरिंज और एक्सपायरी डेट की दवाइयां पडी हुई मिली मीडिया को मालूम चलने के कुछ समय बाद मौके से दवाइयां गायब कर दी गई और डिस्पोजल सिरिंज एवं दवाइयों की खाली डब्बा मौके पर छोड़ दी गई।

गौरतलब है कि एक तरफ सरकार ने आदेश कर रखे हैं  कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई भी मेडिकल माना आम जनता को दवाई नहीं देगा उसके बावजूद कस्बा अलावड़ा और ग्रामीण क्षेत्र में अनेकों दुकाने किराए के लाइसेंस पर मेडिकल की खुली हुई हैं जबकि अलावड़ा पीएससी के अलावा कहीं भी कोई एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है और पीएससी पर डॉक्टर भी मरीजों को  उपलब्ध निशुल्क सरकारी दवाइयां ही पीएससी पर ही देते हैं।

नियमानुसार एक्सपायरी डेट की दवाईयों को गड्ढा खोदकर दबा देना चाहिए और इस वजह से  इनको उपयोग में लेने के बाद वहीं पर नष्ट करना चाहिए जबकि मुख्य द्वारा एक भी नियम पूरा नहीं किया जाता और मरीजों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है।  इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ अमित राठौर से बात की तो उन्होंने बताया कि जांच करवाएंगे यह सरकारी मई में या किसी ने महकमे द्वारा डाली गई है और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................