गांवों में नेटवाल खेल को दिया जाएगा बढ़ावा - कौशिक
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गांव परमदरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नेट बाल राजस्थान भगवान सहाय कौशिक का गांव वासियों की ओर से गुर्जर अठ्ठाईसी के चौधरी राजेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष कौशिक कहा कि भविष्य में ग्रामीण अंचल से ऐसी प्रतिभाओं को जो नैट बॉल खेलना चाहेंगे उन्हें आगे बढ़ने के लिए अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराई जायेंगे। उन्होंने कहा कि नैट बॉल का खेल अन्य खेलों के मुकाबले आसान सटीक तीव्र फैसला लेने एवं अपने दाँव को अति शीघ्र ही चलाने का है। जो खिलाड़ी नियमित अभ्यास करेगा और अपने कोच के गुर मानेगा । वह अवश्य आगे बढ़ेगा। उन्होंने खेल में अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने घोषणा की कि जिला स्तर पर नेट बॉल का खेल का आयोजन किया जावेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप नत्थन पहलवान, बलजीत, जगदीश मेंबर, बन्नो मेंबर, कैप्टन अवधेश, कैप्टन सियाराम, हनुमत हवलदार, भोबल पंडित ,नत्थन पंडित ,जल्लो पंडित, प्रताप पहलवान, प्रभू पहलवान ,डॉ बलराम, महेश पंडित, जलसिंह हवलदार ,सियाराम आदि लोग मोजूद थे ।