ग्राम पंचायत दीवली की सरकारी जमीन से प्रशासन हटवाए अतिक्रमण - सरपंच भाग्यश्री मीणा
कई वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत को विकास कार्य के लिए दान की गई भूमि पर अतिक्रमणियों का है कब्जा
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/रामचंद सैनी) उपखंड ग्राम पंचायत दीवली की सरपंच भाग्य श्री मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत दीवली में आबादी इलाके में ग्राम पंचायत को दान की गई जमीन पर ग्राम के कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है जिससे ग्राम पंचायत में नहीं हो रहे विकास कार्य! ग्राम पंचायत के सरपंच ने जानकारी देते बताया कि ग्राम पंचायत इस जमीन पर से अतिक्रमण हटा कर मिनी सचिवालय बनानी चाहती है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए अपनी ओर से पत्र भी प्रेषित किया है इधर गांव दीवली के लोगो ने बताया कि उनकी ओर से कई वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत को विकास कार्य के लिए दान में दी जा चुकी है लेकिन कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है ग्रामीणों ने बताया कि इस जमीन पर मिनी सचिवालय बनाना चाहिए ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर मिनी स चिव लय्य बनने से आम जन को काफी सुविधा रहेगी जिला कलेक्टर ने पांच सदस्य कमेटी बनाने का आश्वासन ग्राम पंचायत को दिया है यह अतिक्रमण पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की सहमति से हो रहा है ग्राम पंचायत की महिला सरपंच ने ग्राम पंचायत के वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व सरपंच ने चुनाव होने के कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी ग्राम पंचायत की पट्टा जारी करने की बुक भी वर्तमान सरपंच को चार्ज ने नहीं दी गई है सरपंच ने कहा कि पूर्व सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पट्टा बुक का दुरपयोग कर सकते है।