जंगली जानवर द्वारा युवती को उठा ले जाने का मामला, अलवर बस स्टैंड पर मिली लापता युवती
अलवर जिले के बानसूर उपखंड के हमीरपुर के पास की ढाणी से शौच करने के लिए निकली 22 साल की युवती गुरुवार दोपहर को अलवर शहर में केंद्रीय बस स्टैण्ड पर मिल गई। पहले दिन युवती को तेंदुआ उठा ले जाने की बात सामने आई थी। इस कारण वनकर्मी, पुलिस व ग्रामीणों ने करीब 3 किमी जंगल को छान मारा था। ड्रोन कैमरे व डॉग स्कायड से भी युवती की जंगल में तलाश की गई। लेकिन तेंदुए के युवती को जंगल में ले जाने के कोई निशान नहीं मिले थे। इसके बाद से ही पुलिस दूसरे पहलुओं पर जांच में जुट गई थी। गुरुवार दोपहर को अलवर के बस स्टैण्ड पर युवती खड़ी मिली। पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने हरसौरा थाने को सूचना दी। इसके बाद युवती को सीधे हरसौरा थाने भिजवा दिया गया।थानाधिकारी ने बताया कि युवती अलवर के बस स्टैण्ड पर मिली है। जिसे थाने लेकर आया जा रहा है। यहां आने के बाद युवती से तसल्ली से पूछताछ होगी। उसके बाद ही खुलासा हो सकेगा कि युवती अचानक कैसे गायब हो गई थी। जबकि उसकी छोटी बहन यह कहती रही कि उसे तेंदुआ उठा लग गया। इस कारण 14 सितम्बर को दिन भर पुलिस, वनकर्मी व ग्रामीणों की जंगल में खूब मशक्कत हुई। इधर 22 वर्षीय सुमन सैनी ने को बताया कि वह 13 सितंबर को अपनी चाची तथा चचेरी बहनों के साथ भैंस के लिए घास काटने गई थी घास काटने के बाद घर वापस लौटी तो उसके परिजनों ने उसको घास कम लाने की एवज में युवती को डांट दिया जिससे 13 तारीख की रात्रि को युवती ने खाना तक नहीं खाया और सो गई 14 तारीख की सुबह करीब 7:00 बजे युवती अपने घर से पहाड़ों के रास्ते होते हुए अलवर रोड पर निकली और अज्ञात मोटरसाइकिल सवार एक युवक से लिफ्ट मांगी और गांव हाजीपुर पहुंची उसके पश्चात युवती हाजीपुर से बानसूर आई बानसूर से बस में बैठकर युवती खैरथल पहुंची खैरथल से फिर वह किशनगढ़ गई तथा किशनगढ़ होते हुए युवती कोसली गांव पहुंची ओर वहाँ बस स्टैंड पर रात गुजारी सुबह युवती ने बस स्टैंड पर रात गुजारी और सुबह रेवाड़ी होते हुए अलवर आ गई आज सुबह जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि युवती अलवर बस स्टैंड पर बैठी हुई है सूचना पर अलवर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को दस्तयाब किया गया तथा इसकी सूचना बानसूर क्षेत्र के हरसोरा पुलिस को दी गई तथा हरसोरा पुलिस अलवर जाकर युवती सुमन सैनी को हरसोरा थाने लेकर आए जहां युवती से पूछताछ की गई तथा युवती का बानसूर सीएससी में मेडिकल करवाया गया उसके पश्चात बानसूर उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया
- रिपोर्ट:- सोनू