गांव मिलकपुर में नवनिर्मित 11 केबी फीडर किया शुरू
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना-भरतपुर रोड पर गांव वीरमपुरा के विद्युत केन्द्र से जोडे गांव मिलकपुर के नवनिर्मित 11 केबी फीडर के सफल तकनीकी परीक्षण के बाद इस फीडर को चालू किया गया है। अधिशाषी अभियन्ता डीके गुप्ता व सहायक अभियन्ता विवेक शर्मा ने बताया कि इस फीडर के चालू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रो में किसानो व ग्रामीणो को नियमित रूप से बिघुत आपूर्ति दी जा सकेगी। उन्होने बताया कि इससे एक हजार बिघुत कनैक्शन उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा और खेतो की सिंचाई भी सुचारू रूप से हो सकेगी। बार बार होने वाली ट्रिपिंग व तार टूटने आदि खराबियो की शिकायतो में भी कमी आऐगी। उन्होने बताया कि इस फीडर से गांव मिलकपुर सहित नगला सेवा, कुरवारिया, पीपरी, रिछोली, सेवला बरैठा आदि गांवो के लिऐ बिघुत आपूर्ति की जाऐगी। तकनीकी परीक्षण के दौरान कनिष्ठ अभियन्ता फतेहसिहं, तकनीकी कर्मचारी सुनील कुमार, संतोष, जितेन्द्रधाकड, फूलसिहं व उदयसिहं आदि मौजूद रहे।