हाई मास्ट लाइट खराब होने से नही हो रही पर्याप्त रोशनी, ग्रामीणो सहित व्यापारियों मे भय
माचाडी (राजगढ़,अलवर,राजस्थान/महेश मीना ) माचाडी कस्बे में राज सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में हाई मास्ट लाइट लगाई गई है लेकिन इनकी पर्याप्त रोशनी के अभाव में आम नागरिकों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हाई मास्ट लाइट के कुछ बल्ब बंद होने की वजह से पर्याप्त रोशनी का अभाव है जिससे दुकानदारों की दुकानों में चोरी होने का भय बना हुआ है पहले भी कई बार कस्बे में चोरियां हो चुकी जिनका आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में ना तो छाया में बैठने की सुविधा है ना ही राहगीरों को टॉयलेट बाथरूम जाने की सुविधा है इससे महिलाएं व बच्चे काफी परेशान रहते है ग्राम पंचायत में कोई सुविधा नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत का बजट जाता कहां है इसकी जानकारी आम नागरिकों को होनी चाहिए आम नागरिक में दुकानदारों ने हाई मास्ट लाइट के पूरे बल्बों को जुड़वाए जाने के साथ साथ ग्राम पंचायत में वार्डो में लगने वाली करीब 100 लाइटें ग्राम पंचायत में रखी हुई है उन्हें वार्डों में लगवाए जाने की ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन से मांग की है