पुलवामा हमले में शहीद जीतराम की दूसरी बरसी पर निकाली तिरंगा रैली
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) पूरा देश पुलवामा हमले में 40 शहीदों की शहादत को पूरा देश नमनः कर रहा है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में सभी शहीदों को श्रंद्धाजलि दी है,ओर बताया कि शहीदों की शहादत पर पूरा भारत देश के प्रत्येक नागरिकों द्वारा शहीदों को याद किया जा रहा है।नगर कस्बे में भी आज पुलवामा हमले में शहीद जीतराम गुर्जर की दूसरी बरसी पर शंखनाद फाउंडेशन सदस्यो द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसका आयोजन फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुआ,जो कि राम मंदिर से शुरू कर गाँव सुन्दरावली तक तिरंगा यात्रा निकाली गई,यात्रा में शहीदों जीतराम गुर्जर के जयकारे व भारत माता की जयकारों के साथ सदस्यो ने यात्रा को सफल बनाया,गाँव सुन्दरावली मे भी तिरंगा यात्रा के पहुंचने पर सभी स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्प बरसाकर स्वागत किया,सभी लोगो के द्वारा शहीद जीतराम को श्रद्धांजलि दी गई,वहां पर मौजूद लोगों को शहीद जीतराम के जीवन आदर्श विचारों से भी रूबरू कराया,शहीद के घर पर हवन यज्ञ हाउती कार्यक्रम हुआ,। संस्था अध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं आज सभी भारतवासी अगर चैन की सांस ले रहे हैं तो उनमें केवल वीर शहीदों का योगदान है भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा देश आप के बलिदान का ऋणी हैवही शहीद के पिता राधेश्याम ने बताया कि अब हम इस सरकारी तंत्र की वादा खिलाफी से टूट है,उनके द्वारा बताया गया कि ओर कहा कि अभी शहीद जीतराम के परिवार को सरकार द्वारा किये गए वायदों को अभी तक पूरा नही किया गया है, ।जब जीतराम शहीद हुआ था तब सभी मंत्री,नेताओ ओर अफसरों ने वादा किया था कि हम आपके साथ है ओर आप हमें अपना ही बेटा समझना ,लेकिन उसके बाद कोई दुबारा नही आया। हमे सरकार से उम्मीद है जल्द ही हमारी मांगे सुनकर हमारे सरकारी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर दिनेश सोनी घनश्याम मित्तल जितेंद्र सोनी नवरत्न कोली गौरी शंकर शर्मा योगेश सैनी दुर्गेश बाजा हेड़ा गोविंद सैनी तरुण मित्तल ऋषभ जैन राकेश गुर्जर सुनील सैनी समुंदर मनीष कोली राजेंद्र सैनी हेमंत सैनी रवि महावर गगन वीरेंद्र चंद्रावली पुष्कर राणा त्रिलोक लवानिया मुकेश सैनी अभिषेक जांगिड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद