लोगों की जान से ज्यादा कोई चीज कीमती नहीं - बलजीत यादव
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) लोगों की जान से ज्यादा कोई कीमती चीज नहीं है। इसके लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी। ये बात गुरूवार को बहरोड़ विधायक ने पंचायत समिति सभागार में बैठक करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कही। आपको बता दे कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में प्रशासनिक व मैडिकल अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होेंने मैडिकल अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में संसाधनों के लिए जितने पैसों की आवश्यकता उतना पैसा मै दूंगा। साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अभी बहरोड़ अस्पताल में आईसीयू चालू है। आगे इसको जयपुर अस्पताल के लेवल का आईसीयू बनायेंगे। जल्दी ही अस्पताल में 50 बैड आक्सीजन चालू करेंगे। नीमराना सीएचसी में आईसीयू तैयार करने के लिए कहा गया है। जितने पैसे लगेंगे उतने मै दूंगा। दो तीन बाद लोगों को जयपुर या अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नीमराना में भी आॅक्सीजन बैड चालू कर दिये हैं। साथ ही लोगों से अपील की है कि कोरोना बहुत ही खतरनाक स्थति में चल रहा है। लोगों को अस्पताल में बैड नहीं मिल रहे हैं। आॅक्सीजन नहीं मिल रही है। इसलिए घरों के अन्दर रहे और अपना और दूसरों का बचाव करें। सरकार की गाईड लाईन की पालना करें।