साथियों के साथ कुख्यात गोतस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने तीन पिकअप जब्त कर बीस गोवंश कराए मुक्त
भिवाड़ी, अलवर/राजस्थान
भिवाडी:- ततारपुर थाना प्रभारी विजय चंदेल के अनुसार मुखबिर की सूचना और कांस्टेबल सत्यपाल सिंह और राकेश की अहम भूमिका से तेहड़की चौक पर नाकाबंदी के दौरान हेडकांस्टेबल रविदत्त, कांस्टेबल मुकेश कुमार, अनिल कुमार और पुष्पेंद्र कुमार ने मौजा लाडपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आती हुई तीन पिकअप को रोका गया।हालांकि गोतस्करों ने पिकअप लेकर भागने का असफल प्रयास भी किया लेकिन जवानों की ततपरता से गोतस्कर धरे गए।पिकअप में सवार कुख्यात गोतस्कर साहुन लपाला और उसकी गैंग के सदस्य साहुन,रहीश,मुलफ़त, साहुन और तौफीक को गिरफ्तार किया गया।पिकअप से गोतस्करी के लिए जा रही बीस गोवंश को मुक्त कराया गया।साथ ही हथकढ़ शराब भी जब्त की गई!
थानाधिकारी विजय चंदेल के अनुसार पिछले पच्चीस साल से गोतस्करी में लिप्त साहुन लपाला पर करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज है।राजस्थान-हरियाणा में यह गैंग सक्रिय रही है।आरोपी साहुन गोतस्करी के अलावा अन्य अपराधों में भी शामिल रहा है।आरोपी पालपुर गैंग के सरगना अरशद को भी फायरिंग कर छुड़ाने में भी शामिल रहा है।फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- रिपोर्ट::- राजीव श्रीवास्तव