अब स्कूल जाने की राह होगी आसान, आकोली के राउमा विद्यालय में चमचमाती साईकिले पाकर हुई खुश छात्राएं
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत आकोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को मंगलवार का दिन बहुत खुशी प्रदान करने वाला रहा। क्योंकि मंगलवार को आकोली विद्यालय में पढ़ने वाली 9 वीं कक्षा की छात्राओं को सरकार की तरफ से निशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिलेे जो मिल गई।
जब छात्राओं को मिली चमचमाती साईकिलें तो खिल उठे चेहरे
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत मंगलवार को आकोली के सीनियर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्राओ को नि:शुल्क साईकिलो का वितरण एक कार्यक्रम के तहत किया गया। जिसमे छात्राओं को नई साईकिलें मिली। नई चमचमाती साईकिले मिलने पर छात्राएं प्रफुल्लित नजर आती।
छात्राओ ने कहा की अब हमें स्कूल आने-जाने में पैदल चलने की समस्या नहीं होगी ओर साथ ही हमें समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकोली ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश देवी राजेश भारद्वाज रही। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश ने ग्रामीणों व मोजूद जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आकोली सरपंच कमलेश देवी राजेश भारद्वाज व प्रधानाचार्य राजेश, सपना, विजेंद्र, भोती, मीरसिंह, नरेंद्र आदि लोगों के साथ साथ ग्रामीण मौजूद रहे।