अब नही हो ऑक्सीजन की कमी, बच्चों ने किया पौधरोपण
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी ) कस्बे में स्थित गोविन्द माधव दास पार्क में दो छोटी सहेलियों प्रेरणा मंगलानी व जान्हवी ने लगाया पीपल का पेड़। प्रेरणा मंगलानी व जान्हवी ने बताया कि कोरोना के अंदर हम रोज सुनते थे कि आक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं और आक्सीजन देने वाले वृक्ष दिन ब दिन लोगों द्वारा काटे जा रहे हैं तो हम दोनों सहेलियों ने सोचा कि क्यों न हम एक पौधा पीपल का लगाएं और उसकी देखभाल करें। पीपल का पेड़ बड़ा होने पर सब कुछ देगा पार्क में प्रचूर मात्रा में आक्सीजन देगा और हमारे धर्म संस्कृति में पीपल का काफी महत्व है।हम लोग इसके आगे दीपक भी जलाते हैं। पीपल के पेड़ से आने वाले समय में सब को काफी फायदा मिलेगा। पेड़ लगाने के बाद बच्चों के चेहरे पर एक अद्भुत खुशी देखने को मिली और इन दोनों बच्चों ने बताया कि हमारे घर के सामने ही पार्क में हम लोग इस पेड़ की सुबह-शाम देखभाल करेंगे और इसमें पानी भी दिया करेंगे।