NSS विद्यार्थियों ने दूसरे दिन शिविर में किया योग, प्राणायाम व स्वच्छता अभियान
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन योग, प्राणायाम, प्रार्थना व स्वच्छ भारत अभियान के साथ किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी दलवीरसिंह ने बताया कि गुरूवार को दूसरे दिन का आगाज प्रार्थना सत्र के साथ हुआ, उसके बाद योग, प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। विद्यार्थियों को वार्मअप करने के लिए पीटी का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरक प्रसंग सुनाकर अल्पाहार करवाया। विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में कंटिली झाडियों को हटाया। साथ ही पौधों को पानी पिलाने का कार्य किया। शिविर के स्वयंसेवकों को बेडमिंटन सिखाने का कार्य जितेन्द्रसिंह ने किया। स्वयंसेवकों के डायरों की जांच के बाद शिविर के द्वितीय दिन का समापन किया गया। शिविर में शाला परिसर के स्टाफ की मौजूदगी रही।