विद्युत विभाग की लापरवाही, 5 महीने से क्षतिग्रस्त पोल से हो रही विद्युत आपूर्ति मौहल्लेवासियों में भय व्याप्त
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान)। स्थानीय महावीर बस्ती में विद्युत विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के चलते विद्युत पोल पिछले पांच महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है, जिससे बस्तीवासियों पर जान का खतरा मंडरा रहा है।
नगरपालिका के वार्ड संख्या 9 में क्षतिग्रस्त इस विद्युत पोल पर बिजली के तार कभी भी गिर सकते है। वार्ड पार्षद गीता मीणा ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता समेत अन्य कार्मिकों को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलवाने की मांग रखी है, जबकि विभाग के आलाधिकारी पोल नहीं होने का कहकर मामला ठण्डे बस्ते में डाल रहे है।
विद्युत विभाग के कार्मिकों की लापरवाही वार्डवासियों के लिए जानलेवा साबित होने का दावा पार्षद मीणा द्वारा किया जा रहा है। वार्ड 9 के मुख्य सडक पर विद्युत पोल उपर से क्षतिग्रस्त होकर कभी आने जाने वाहनों पर गिर सकता है। क्षतिग्रस्त विद्युत पोल सडक के बीच में गिरने को लेकर झूक भी गया है, जिससे गली मौहल्ले में आवागमन को लेकर मौहल्लेवासी डरे सहमे हुए है। गौरतलब है कि पूर्व में भी विद्युत करंट लगने से नगर के अन्य जगहों पर मौते हो चुकी है, और विभाग कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है।