नर्सिंग छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Jul 8, 2020 - 00:40
 0
नर्सिंग छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

बयाना,भरतपुर 
बयाना 07 जुलाई। नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर उनकी विभिन्न मांगांे का निदान कराने की मांग की। ज्ञापन में प्रदेश में प्रशिक्षित नर्सिंग कर्मीयों की सरकारी भर्तीयां करने व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार निजी अस्पतालों में भी नर्सिंग कर्मीयों को वेतन मान दिए जाने की पालना कराने, उनका शोषण रोके जाने, झोलाछाप डाॅक्टरों के विरूद्ध सख्त कानून बनाकर कार्रवाही करने और प्राइवेट अस्पतालों में काम कर रहे अयोग्य नर्सिंग कर्मीयों व निजी अस्पताल संचालकों के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने सहित अन्य मांगें की गई है। ज्ञापन पर संघ के जिलाध्यक्ष हरीराम, उपाध्यक्ष पवन कुमार, सदस्य कुलदीप तिवारी, रवि कुमार, मनोज, राकेश, आदि के भी हस्ताक्षर है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow