खुशी परियोजना द्वारा मनाया गया पोषण माह
आसींद (भरतपुर, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपाहेली मे हिंदुस्तान जिंक, महिला एवं बाल विकास विभाग और केअर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ख़ुशी परियोजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत से उप सरपंच साहिबा आशा देवी ,संस्था प्रधान कालूराम भाम्भी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष लड्डू बन्ना,वार्डपंच दयाराम भील,समुदाय से मूलजी रेबारी ख़ुशी परियोजना से अशोक लीलड़, फील्ड मॉनिटर नरेंद्र तिवाड़ी, दशरथ टेलर हिंदुस्तान जिंक CSR विभाग से बलदेव सिंह राठौड़,समाज सेवी अभिषेक दाधीच,जानूनाथ योगी,रवि कुमार गोमा व समस्त ग्रामवासियो द्वारा वीणावादिनी के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ख़ुशी परियोजना टीम द्वारा एवं अन्य मेहमानों का तिलक, मोली बांधकर स्वागत किया गया।
संस्थाप्रधान कालूराम जी ने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है,पोषण के 5 सूत्र पर चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, लाभार्थियों द्वारा बनाए गए घरेलू व्यंजन, अनाज, पके हुए भोजन, फलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंतर्गत व्यंजनों की प्रदर्शनी, हरी सब्जियों की प्रदर्शनी, पोषण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, अनाज की प्रदर्शनी ,कलर रंगोली ,पोषण थाली ,पोषण खेल आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही विजेता प्रतिभागीयो को पुरस्कार ख़ुशी परियोजना से दिए गये ।
अशोक लीलड़ द्वारा ख़ुशी परियोजना व पोषण की जानकारी जानकारी दी गई। जिसमें सुवाणा, शाहपुरा एवं हुरड़ा ब्लॉक में कार्य करने के बारे मे अवगत कराया गया एवं पोषण माह अभियान की जानकारी घर-घर तक पहुँचे इसका संदेश दिया। ख़ुशी परियोजना से क्लस्टर समन्वयक सुरभि अजमेरा,सरोज सुथार, दुर्गा कंवर, संगीता पारीक, अनिता गुर्जर, आबिद हुसैन, साँवर गुर्जर एवं हुरड़ा ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, PRI मेंबर्स, लाभार्थियों आदि ने इस पोषण माह कार्यक्रम में भाग लिया ।