फर्जी ग्राम सभा प्रकरण में अधिकारियों ने लिया संज्ञान, जांच अधिकारी पहुंचे बर्डोद
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद गत 23 जुलाई के अंक में सरपंच ने दस्तावेजों में दिखाई फर्जी ग्राम सभा, वार्ड पंचों ने किया हंगामा, नामक शीर्षक की खबर प्रकाशित होने के बाद बहरोड़ विकास अधिकारी ने उक्त खबर पर संज्ञान लिया और जांच कमेटी बनाकर फर्जी ग्राम सभा प्रकरण की जांच रिपोर्ट कार्यालय में पेश करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को जांच कमेटी के बीरमल सिंह मीणा सहायक विकास अधिकारी, नरेंद्र कुमार प्रगति प्रसार अधिकारी, महेंद्र शर्मा ग्राम विकास अधिकारी, कस्बे के पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे। जांच अधिकारियों ने मौके पर ग्राम सभा आयोजित करने वाले दस्तावेजों की जांच के साथ ग्राम पंचायत बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया, सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, नरेगा सचिव किशन वर्मा, एलडीसी शर्मिला यादव, वार्ड पंच सहित अन्य लोगों से प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गत 22 जुलाई गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोजित हुई ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक में मौके पर वार्ड पंचों ने सरपंच पूजा निंभोरिया पर बिना वार्ड पंचों की मौजूदगी ए़ंव अन्य पंचायत के लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी ग्राम सभा आयोजित करने का आरोप लगाते हुए सरपंच पूजा निंभोरिया को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। वहीं ग्राम पंचायत बर्डोद के वार्ड पंच मनफूल सैनी, इशान सिंह चौहान, राधेश्याम लखेरा, रामकिशन शर्मा, सहित अन्य वार्ड पंचों ने बताया था कि वर्तमान सरपंच पूजा निंभोरिया ने पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज के कार्यकाल के दौरान के रजिस्ट्रर में उनका नाम काटकर दिनांक 6/10/2020 को अपना नाम लिख कर ए़ंव ग्राम पंचायत के अन्य लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करके दस्तावेजों में ग्राम सभा का आयोजन दिखा रखा है। जबकि नवीन पंचायत गठन के बाद आज तक कोई भी ग्राम सभा का आयोजन हुआ ही नहीं। उन्होंने बताया कि जो वर्तमान में नवीन पंचायत की पाक्षिक बैठक में वार्ड पंचों की मौजूदगी में जो प्रस्ताव लिखे गए थे। उनकी जगह सरपंच पूजा निंभोरिया ने अपनी मनमर्जी से प्रस्ताव ले रखे हैं। जिनको उन्होंने आनलाइन भी करा लिया। जिनका हमारे पास प्रमाण है।