पुलिस अपने कार्य और व्यवहार से आमजन का विश्वास अर्जित करें - खमेसरा
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) पुलिसकर्मी अपने कार्य ओर व्यवहार से आम जन का विश्वास अर्जित करे। ताकि लोगो के सहयोग से अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण अर्जित किया जा सके। यह बात बुधवार को ड़ीग में सी एल जी की वैठक में जनसुनवाई करते हुए आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कही। आई जी खमेसरा ने बुधवार को वार्षिक निरीक्षण करने डीग पहुँचे जहाँ उन्हें पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया । इस दौरान रेंज आईजी प्रसन्न कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया जिसमें आईजी खमेसरा ने रिकॉर्ड रूम , डीग वृत क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति अपराधों की प्रवृति ,बांक्षित अपराधीयो की जानकारी के साथ आपराधिक मामलात पर की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली । इसके पश्चात आईजी खमेसरा ने शाम 4 बजे डीग कोतवाली में सीएलजी सदस्यों की मौजूदगी में जनसुनवाई की । जनसुनवाई में क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी , गौतस्करी , लूट व चैन स्नैचिंग और हत्या जैसे आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई । ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए साथ ही सी एल जी सदस्यो से भी पुलिस का सहयोग देने को कहा , उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल डीजल की खुलेआम हो रही कालाबाजारी को रोकने व आमजन की सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए । इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा , पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ , थाना कोतवाली प्रभारी हवा सिंह सहित पुलिस महकमे के अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । डीग में जनसुनवाई और वार्षिक निरीक्षण के बाद आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा कैथवाडा रवाना हो गए ।