खेत से जेसीबी से मिट्टी हटाने के दौरान गांव सामई में निकले चांदी के पुराने सिक्के
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) ड़ीग के गांव सामई में खेत से भर्त के लिए जेसीबी से मिट्टी उठाने के दौरान चाँदी के विक्टोरिया काल के सिक्के निकलने के बाद गांव में हड़कंप बचा हुआ है और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और हल्का पटवारी बलवीर सिंह ने एक जने से चार चांदी के सिक्के जप्त कर लिए है।
हल्का पटवारी बलबीर सिंह के अनुसार गांव सामई में गत दिनों सरपंच गजाधर शर्मा द्वारा अपनी जेसीबी से भगवान सिंह जाटव के खेत में बने कंकड़ ओं के टीले से मिट्टी उठवा कर अपने नोहरे में डाली गई थी बताया जाता है कि उस मिट्टी को हटाने के दौरान वहां बड़ी संख्या में चांदी के पुराने सिक्के निकले हैं। हल्का पटवारी सिंह के अनुसार निकले सिक्कों की संख्या प्रारंभिक जांच में 4 दर्जन के आसपास वताई गई है । शुक्रवार को भी सरपंच शर्मा के नोहरे में खेत से लाकर डाली गई मिट्टी में उसके छोटे भाई को एक चांदी का सिक्का मिला है हल्का पटवारी सिंह के अनुसार फिलहाल सरपंच शर्मा फरीदाबाद गया हुआ है जिसके चलते उससे इस संबंध में पूछताछ नही हो पाई है । फिलहाल उसके परिजन और ग्रामीणों को नोहरे में लाकर डाली गई मिट्टी से दूर रहने के लिए पाबंद किया गया है ।पुलिस और हल्का पटवारी मौके पर मौजूद ग्रामीणों की पहचान कर जांच में जुटे हैं।