कामां मे ही बनेंगे गाड़ी चलाने के लाईसेन्स
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में कामां में परिवहन कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी थी जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यालय खोल दिया कामां में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कोट ऊपर रामलीला स्टेज के बगल वाली साइड में पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण के बाद नगर पालिका को सौंपी गई भवन में कार्यालय खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण दे दिया गया है जिसके बाद परिवहन विभाग द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है जिसमें दिनेश कुमार शर्मा सहायक लेखा अधिकारी प्रथम, शिवराम यादव परिवहन निरीक्षक, हेमंत कुमार परिवहन निरीक्षक, बहादुर सिंह प्रोग्रामर एवं मनीष कुमार शर्मा सूचना सहायक को कार्यालय में नियुक्त किया गया है|