मयंक की मौत पर बाल आयोग की सदस्या ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस, प्रशासनिक लवाजमे को निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश

Jun 2, 2021 - 04:45
 0
मयंक की मौत पर बाल आयोग की सदस्या ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस,  प्रशासनिक लवाजमे को निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश

कठूमर/अलवर / जितेन्द्र जैन 

कठूमर उपखंड अंतर्गत ग्राम घोषराणा में एक 5 वर्षीय दलित बच्चे मयंक की बीमारी के चलते हुई अचानक मौत को लेकर पिता केशव देव जाटव ने पुलिस थाना खेड़ली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके पांच वर्षीय पुत्र मयंक जिसकी एक दिवस पश्चात एक जून को जन्म दिवस के रूप में मनाने की तैयारियां चल रही थी अचानक बीमार हो जाने पर घाटा भाँवर स्थित एक निजी क्लीनिक पर दिखाने गए जहां बालक को निजी चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण मौत हो जाने का आरोप लगाया ।
      घटना के बाद परिवारजनों के साथ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करना चाहा लेकिन फर्जी डॉक्टर के रूप में कार्यरत चिकित्सक मौके से फरार हो गया, मंगलवार राजस्थान बाल आयोग की सदस्य श्रीमती बंदना व्यास उक्त घटना को लेकर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ,पुलिस उप अधीक्षक व्रत लक्ष्मणगढ़ राजेश कुमार शर्मा, थानाधिकारी खेड़ली सज्जन कुमार, बीसीएमएचओ कठूमर ,पंडित योगेश पाराशर हसनपुर(युवा नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लक्ष्मणगढ़ सहित पूरे प्रशासनिक लवाजमा के साथ घोषराणा पहुंची जहां पर बड़ी संख्या में परिजनों एवं ग्रामीणों ने केशव देव जाकव के एकमात्र पुत्र मयंक के निधन पर आक्रोश प्रकट करते हुए निजी चिकित्सक के विरुद्ध कठोर एवं दंडात्मक कार्रवाई करने की बात रखी, जिस पर बाल आयोग की सदस्य श्रीमती बंदना व्यास ने परिजनों को बालक की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें संयम बरतने को कहा, साथ में चिकित्सक के विरुद्ध पुलिस उप अधीक्षक  राजेश शर्मा एवं थानाधिकारी खेड़ली सज्जन कुमार को निष्पक्ष जांच करते हुए चिकित्सक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा,साथ में उपखंड क्षेत्र कठूमर में "नीम हकीम खतरा ए जान" को ध्यान में रखते हुए नीम हकीमो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए,बाद में बाल आयोग सदस्य एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी घाटा भाँवर स्थित निजी क्लीनिक का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर बिखरी पड़ी दवाइयों के रैपर , सर्जिकल आइटम्स देखकर बाल आयोग के सदस्य वंदना व्यास व प्रशासनिक अधिकारी अचंभित रह गए तथा उन्होंने बीसीएमएचओ कठूमर, सीएमएचओ अलवर सहित उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को पुलिस बल का सहयोग लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इनका कहना है:-
5 वर्षीय बालक मयंक की मौत से हम सभी दुखी हैं परिवार में एक मात्र बच्चे की निधन पर परिवारजन दुखी हैं इन्हें सहारे की जरूरत है तथा निष्पक्ष जांच कराई जाएगी साथ में कठूमर क्षेत्र में सुनने में आया है यहां बड़ी संख्या में नीम हकीमो  बोलबाला है चिकित्सा विभाग क्या कार्रवाई कर रहा है यह सब जांच का विषय है इस तरह से अवैध रूप से प्राइवेट प्रैक्टिस कर नीम हकीम आमजन के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं मैं शीघ्र इन व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर, जिला प्रभारी मंत्री सहित राज्य सरकार को इन समस्याओं से अवगत कराऊंगा ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य मे अंजाम नहीं दिया जा सके।
            वंदना व्यास,सदस्य, बाल आयोग
              .         राजस्थान सरकार

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................