मिनी अनलॉक के तहत जारी नई गाइड लाइन को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली व्यापारियों की बैठक

Jun 2, 2021 - 01:18
 0
मिनी अनलॉक के तहत जारी नई गाइड लाइन को लेकर उपखंड अधिकारी ने ली व्यापारियों की बैठक

मकराना (मोहम्मद शहजाद)

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण पर काबू पाने हेतु सरकार द्वारा जारी जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत मिनी अनलॉक के लिए जारी नई गाइड लाइन को लेकर उपखंड अधिकारी मकराना सैय्यद शीराज अली जैदी की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक उपखण्ड कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में डिप्टी एसपी रवि राज सिंह, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया मौजूद रहे। बैठक में उपखंड अधिकारी जैदी ने व्यापारियों को बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था, जो कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने में काफी कारगर भी रहा हैं।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते निर्धारित समय पर प्रतिदिन उपयोग की जरूरी वस्तुओं की बिक्री की छूट दी गई थी तथा अन्य सभी दुकानें प्रतिष्ठान बंद किए गए थे। अब कोरोना के संक्रमण एवं मरीजों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए सरकार द्वारा जन अनुशासन मोडिफाइड लॉकडाउन के तहत जारी मिनी अनलॉक की नई गाइड लाइन में ढील दी गई हैं। जो 2 जून के प्रभावी होगी। उन्होंने बताया कि नई गाइड लाइन के तहत सभी व्यापारी मंगलवार से गुरुवार तक प्रातः 6 बजे से सुबह 11 बजे तक गाइड लाइन की पालना के साथ अपने प्रतिष्ठान खोल सकेंगे। 11 बजे बाद सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए जाएंगे। एसडीएम जैदी ने बताया कि व्यापारियों को जन अनुशासन मोडिफाइड लॉकडाउन की गाइड लाइन की सख्ती से पालना करनी होगी। गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सदर बाजार व्यापार मंडल के सचिव नितेश सोनी, उपाध्यक्ष शकील अहमद गैसावत, मकराना व्यापार संघ के अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, सचिव कमल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष जावेद खिलजी, लक्ष्मण परलानी, व्यापारी शब्बीर अहमद, शिवराज, रूपचंद सोनी, कमल टेलर, नवल कुमार, अब्दुल रहीम, सुरेंद्र सोनी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................