सेवा समिति ने भामाशाहों के सहयोग से पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था की
मकराना(मोहम्मद शहजाद)
युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा तपती गर्मी के मौसम को देखते हुऐ डॉक्टर नरेन्द्र चौधरी एंव सीबीएम हॉस्पिटल के आर्धिक सहयोग से शहर में मूक पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कुंडिया रखी गई। समिति संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) ने बताया की 32 दिनों से शहर के मूक पशुओं और पक्षियों के लिए प्रतिदिन हरा चारा, पौष्टिक आहार एवं रोटियां खिलाई जा रही है। साथ ही पशु प्रेम के प्रति जागरूक कर समाज सेवको द्वारा परिंडे एवं कुड़ियों को साफ करके उनमें पानी की व्यवस्था की जा रही है।
कुमावत ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा लॉकडाउन रहेगा तब तक पूरी सावधानी पूर्वक हर रोज सेवा का कार्य निरंतर किया जाएगा। इस मौके पर समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संस्थापक पूरणमल, अंकित तँवर, अध्यक्ष मनीष सांखला, उपाध्यक्ष राघव सौलंकी, शक्ति सिंह, विजेन्द्र सिंह, भरत सिंह, रवि प्रजापत, पवन प्रजापत, रमेश बागड़ी, उदय सिंह, संजय नाथ, सुखराम गांधी, नवीन स्वामी, सहयोगी भामाशाह डॉ. नरेंद्र चौधरी, महेंद्र माहेश्वरी, विष्णु झँवर, नितेश जैन, दिनेश झँवर, विजय लड्डा, पुष्पेंद्र सिंह लाडोली, सुरेंद्र सोनी, पार्षद शक्तिसिंह चौहान, शंभू सिंह चौहान, कमल मानधनिया, लालूराम चौहान, अरुण सौलंकी, जितेन्द्र कच्छावा, मनोज शर्मा, तेजपाल बागड़ी, सीताराम सैनी सहित अन्य ने सहयोग किया।