रक्षाबंधन के पर्व पर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेते हुए साइकिल यात्रा का हुआ शुभारंभ
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) डॉ सूरज प्रकाश साइकिल क्लब द्वारा प्रेरणा भारत विकास परिषद शाखा बहरोड ने रविवार को अपनी पहली साइकलिंग यात्रा शुरू की। जो रक्षाबंधन के पर्व पर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेते हुए शांति मार्केट से साइकिल यात्रा शुरू हुई। जिसमें नीम का पौधा लगाकर साइकिल क्लब के सदस्यों ने आज अपनी यात्रा को शुरू किया। वह बहरोड के मुख्य मार्गो नेशनल हाईवे से पुराना बस स्टैंड, तसिंग गट्टा से विक्रम टॉकीज होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से वापस यात्रा का समापन शांति मार्केट में किया गया। इस दौरान साइकिल क्लब के सह संयोजक योगेश यादव ने बताया की यह साइकिल क्लब की स्थापना का उद्देश्य हमारा लोगों को साइकिल से पुनः जोड़कर पर्यावरण का संरक्षण करना है एवं प्रत्येक माह कोई ना कोई सामाजिक संदेश लेकर शहर के मध्य लोगों को जागरूक करते हुए साइकिल क्लब अपना कार्य करेगा। इस दौरान अजीत यादव, कृष्ण कुमार यादव, डॉ रविंदर वर्मा, विजय शर्मा साइकिल क्लब संयोजक ओम यादव ने अधिक से अधिक लोगों को साइकिल क्लब से जोड़ने का आह्वान किया। वह प्रकृति संरक्षण के लिए और अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 1 सप्ताह में साइकिलिंग अवश्य करनी चाहिए और अंत में राष्ट्रीय गान के साथ में कार्यक्रम का समापन हुआ।