डेढ़ दर्जन बच्चों की रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी हालत
गंगापुर / बृजेश शर्मा
गंगापुर। रतनजोत के बीज खाने से उमेदपुरा ग्राम में बीती शाम डेढ़ दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई। इनमें 11 बच्चों को हालत गंभीर होने पर महात्मा गांधी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती कराया गया। अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जानकारी अनुसार उमेदपुरा निवासी राकेश पुत्र शंकरलाल सुथार (4), आशा पुत्री शंकर लाल सुथार (11), नरेश पुत्र शंकरलाल सुथार (8), सांवर पुत्र कैलाश सुथार (14 ), सुरेश पिता राधेश्याम सुथार (8), ममता पुत्री बक्षु राम सुथार (12), कृष्णा पुत्री शिवराज सुथार (6), गुंजन पुत्री ओमप्रकाश सुथार (8), भगवान लाल पुत्र लादू लाल सुथार (12), दशरथ पुत्र जमना दास वैष्णव (11), उमा पुत्री जमना दास वैष्णव (14) सहित डेढ़ दर्जन बच्चों की रतनजोत के बीज खाने से हालत बिगड़ गई। इनमें से उक्त 11 बच्चों को महात्मा गांधी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर गंगापुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक कृष्णगोपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक से बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सको का कहना है की अब बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की बच्चों ने रतनजोत के बीच का सेवन कहां किया।