अवैध विदेशी एवं सेना कैंटीन में विक्रय योग्य शराब के साथ एक गिरफ्तार
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिला आबकारी विभाग ने अवैध विदेशी एवं सेना कैंटीन में विक्रय योग्य शराब के साथ शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकार लोकेश जोशी ने बताया कि शहर में निरंतर अवैधानिक तरीके से विदेशी शराब विक्रय की शिकायतें आ रही थी, जिस पर एक व्यक्ति अवैध रूप से विदेशी शराब और डिफेंस कैटीन में बेचने योग्य शराब को अवैध रूप से विक्रय करता है जिससे राजस्व हानि हो रही थी। इसे संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक टीम बनाई और बोगस ग्राहक के माध्यम से शराब विक्रेता को रेलवे स्टेशन बुलवाया गया, जहां आबकारी टीम ने उसे मौके से विक्री उर्फविजय निवासी भीलवाड़ा को मयमाल गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से विदेशी स्कॉच बी आई ओ की चार बोतले,7 बोतल सेना केंटीन में चिकने पोग्य स्कॉच जो कि ल डिफेस पर्सन को ही विक्रम की जाती है. एक बोतल स्कोच राजस्थान बरामद की, अभियुक्त से पूछताछ जारी है और आबकारी विभाग पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि यह विदेशी एवं सेना कैंटीन की शराब कहाँ से लाता था।