रोडवेज बस में महिला ने दिया बेटे को जन्म, जच्चा बच्चा सुरक्षित
बून्दी (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सरकार ने भले महिलाओं के प्रसव को लेकर जननी सुरक्षा योजना सहित कई योजनाएं संचालित की हुई हो, लेकिन लेकिन अभी भी महिलाओं को प्रसव में मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही नजारा में शनिवार को देई क्षेत्र में देखने को मिला। जहां गर्भवती महिला को बून्दी चिकित्सक को दिखाकर आते समय चलती राजस्थान रोडवेज की बस में महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद बूंदी रोडवेज बस के परिचालक ने आनन-फानन में बस से सवारियों को नीचे उतारा और एक अन्य महिला के सहयोग से गर्भवती महिला का प्रसव करवाया गया। उसके बाद महिला को एक निजी वाहन से देई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जहां जच्चा और बच्चा दोनों दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। यात्रियों से भरी खचाखच बस में सवार यात्रियों ने परिचालक नवीन शर्मा के साहस को दाद् दी है। बस परिचालक नवीन शर्मा, चालक मोहन कुमार की सूझबूझ से महिला और उसके नवजात बच्चे की जान बच गई।
जानकारी केअनुसार बूंदी रोडवेज बस स्टैंड से शाम 4 बजे के करीब रोडवेज बस बूंदी से वाया तलवास, इन्द्रगढ, लाखेरी के लिए रवाना हुई। बस में बूंदी से करवर थाना क्षेत्र के खुरी गांव निवासी गर्भवती महिला सोहनी बाई 30 अपने पति कन्हेयालाल गुर्जर के साथ सवार होकर यात्रा कर रही थी, महिला और उसके पति ने जैतपुर तक का टिकट लिया हुआ था। बस में सवार महिला अचानक प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी और उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। जिसे देखते हुए परिचालक ने बस को जैतपुर-पिपल्या के बीच बस रुकवाकर बस में बैठी एक अन्य महिला यात्री के सहयोग से शाम 5ः30 बजे महिला का प्रसव करवाया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। महिला के पति और अन्य यात्रियों ने प्रसव के दौरान वहां कपड़े चद्दर लगाकर बस में ही महिला के प्रसव करवा दिया। प्रसव करवाने के बाद नवजात बच्चे को उल्टा करके उसके पेट से गंदा पानी निकाला। उसके बाद जच्चा बच्चा को निजी वाहन से देई अस्पताल भिजवा दिया है। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं।प्रसुता के यह प्रीमेच्योर प्रसव था, महिला के पति ने बताया कि प्रसूता को बूंदी चिकित्सक को दिखाकर ही गांव जा रहे थे, चिकित्सक ने उसके डिलीवरी के लिए अभी एक माह का समय और बताया था। लेकिन अचानक ही प्रीमेच्योर प्रसव हो गया। महिला ने एक लड़के को जन्म दिया